Top 5 free video editing apps for android (hindi)

 

 

इंटरनेट तथा मोबाइल फोन के बढ़ते उपयोग ने आज लोगों के सामने हजारों क्रिएटिविटी के ऑप्शन उपलब्ध करवा दिए है। आज लोग घर बैठे अपने टैलेंट के दम पर स्मार्टफोन की मदद से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। अगर आप में भी कोई ऐसी प्रतिभा है जिसे आप लोगों के सामने दिखाना चाहते हैं तो इंटरनेट आपके लिए सबसे बेहतर प्लेटफार्म में से एक है।

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि मोबाइल की सहायता से वीडियो को शूट करना तो काफी आसान है लेकिन उसे एडिट करके एक प्रोफेशनल लेवल का वीडियो बनाना थोड़ा ट्रिकी काम है।

इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे एप्लीकेशंस के बारे में बात करेंगे जिनकी सहायता से आप मोबाइल फ़ोन से वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं, वो भी एक प्रोफेशनल लेवल की।

गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी वीडियो एडिटिंग ऐप्स मौजूद है जो आपकी क्रिएटिविटी को एक नया आयाम प्रदान कर सकते है। साथ ही प्ले स्टोर पर उपलब्ध ये एप्स फ्री है हालांकि इनके कुछ एडीशनल फीचर्स पैड भी है।

बहुत से लोग सोचते हैं कि वीडियो एडिटिंग सिर्फ कंप्यूटर से की जा सकती है लेकिन ऐसी बात नहीं है। आज हमारे सामने कई ऐसे उदाहरण है जो मोबाइल की सहायता से वीडियो एडिटिंग करते हैं और उनका content लोकप्रिय भी है। मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करने वालों के उदाहरण के तौर पर मैं हितेश कुमार का नाम लेना चाहूंगा जो technical dost नाम का यूट्यूब चैनल चलाते हैं और उनके चैनल पर एक मिलीयन से ज्यादा subscribers है। अतः main point यह है कि आपके पास talent होना चाहिए, sources तो खूब है।

वैसे तो प्ले स्टोर पर बहुत सारे वीडियो एडिटिंग ऐप्स मौजूद है लेकिन हमने उनमें से आप के लिए चुने हैं top 5 free video editing apps जिनकी सहायता से आप काफी हद तक प्रोफेशनल लेवल की वीडियो एडिटिंग कर सकते है।

1. KineMaster - Pro Video Editor

NexStreaming corp. की तरफ से आने वाला यह वीडियो एडिटिंग एप्प बहुत लोकप्रिय है।





इस वीडियो एडिटिंग एप्प की रेटिंग 4.5 है जो बेहतरीन है। इस एप्लीकेशन के 50 मिलीयन से भी ज्यादा एंड्रॉयड यूजर है जो इसकी उपयोगिता को साबित करते है। 
इस एप्प में आपको वो सारे जरूरी फीचर मिलते है जिनकी वीडियो एडिटिंग के लिए जरूरत होती है।
यह प्ले स्टोर पर फ्री में मौजूद है। इसके कुछ एडीशनल फीचर्स को उपयोग करने तथा watermark को हटाने के लिए आपको इसका paid वर्जन उपयोग करना होगा।

KineMaster को डाउनलोड करने के लिए यहाँ click kare

2. PowerDirector Video Editor App

PowerDirector CyberLink.com का प्रोडक्ट है जो सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग में world famous है।
 
 
 
 
 
 
इस ऐप की गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.5 है जो बहुत अच्छी बात है। यह वीडियो एडिटिंग एप मोबाइल फोन पर सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले विडियो एडिटिंग apps में से एक है।

यह एप्लीकेशन आपको बहुत सारे जरूरी वीडियो एडिटिंग फीचर्स उपलब्ध कराता है जो प्रोफेशनल लेवल के है।

बहुत सारे Creator तथा YouTuber  मोबाइल पर इसी वीडियो एडिटिंग एप का उपयोग करते है।

Watermark हटाने तथा कुछ एडिशनल फीचर प्राप्त करने के लिए आपको इसका पैड वर्जन लेना होगा।

PowerDirector को डाउनलोड करने के लिए यहाँ click kare

3. FilmoraGo - Free Video Editor

FilmoraGo Wondershare software company की तरफ से आने वाला वीडियो editing एप्लीकेशन है जो दुनिया की well known software company है।
 
 
 
 
 
 
इस एप्प की रेटिंग 4.4 है जो इसे अव्वल दर्जे का बनाती है।
Creators के शुरुआत में video editing के लिए यह एक अच्छा application है। इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

4. VivaVideo

यदि वीडियो एडिटिंग के लिए एक अच्छा एप्लीकेशन है जो आपको वीडियो एडिटिंग के लिए कई ऑप्शन प्रदान करता है।
 
 
 
 
 
इसे आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

5. YouCut video editor

यह app भी वीडियो एडिटिंग के क्षेत्र में बेहतरीन है। इसकी रेटिंग 4.7 है जो लोगों के इस एप्प के user satisfaction को दर्शाती है।
 
 
 
 
 
इस एप्प की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको वीडियो के साथ वाटरमार्क (watermark) नहीं मिलता है।

YouCut video editor को डाउनलोड करने के लिए यहाँ click kare

उम्मीद है दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी जिसमें हमने जाना best video editing apps for android के बारे में।