Windows 7 Kaise Install Kare Computer Main!

Windows 7 Kaise Install Kare Computer Mein – दोस्तों में आज आपको इस पोस्ट में बताने जा रहहु की कैसे हम अपने कम्प्यूटर में Windows इनस्टॉल कर सकते हे कभी कभी हम खुद से विंडो इनस्टॉल करने की कोशिश करते हे और हम गलती से अपने C drive को फॉर्मेट कर देते हे जिसे हमारा सारा डाटा डिलीट हो जाता हे
में इस पोस्ट में आपको Window 7 (Download link) कंप्यूटर में डालने का सही तरीका बताऊंगा जिसे आप को कभी अपना डाटा नहीं खोना पड़ेगा | सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर का जरुरी डाटा का बैकअप ले लेना चाहिए क्योकि कंप्यूटर में कुछ मोस्ट इम्पोर्टेन्ट जानकारी या फाइल्स होती हे जिसे हम किसी भी हाल में नहीं खोना चाहते तो सिस्टम पर कभी भरोसा न करे और बैकअप निकल ले अपने कंप्यूटर का Windows 7 Kaise Install Kare Computer Main,

अपने कप्म्यूटर का बैकअप कैसे ले

पहला तरीका -Computer Backup लेने के लिए आप अपने पेन ड्राइव या हार्ड डिस्क ड्राइव का Use ले सके हे | बैकअप लेने के लिए पेन ड्राइव को कंप्यूटर में  लगाओ और अपना डाटा कॉपी करले
दूसरा तरीका – अगर आपके पास पेन ड्राइव या हार्डडिस्क ड्राइव नहीं हे तो कोई बात नहीं आप अपने कंप्यूटर का बैकअप अपने कंप्यूटर के दूसरे पार्टीशन जैसे डी,इ,,फ किसी भी अन्य पार्टीशन में जे सकते हे बस C ड्राइव में न ले क्योकि विंडो इंस्टालेशन में C फॉर्मेट हो सकता हे |

कंप्यूटर में विंडो इनस्टॉल कैसे करे




विंडो इनस्टॉल करने के लिए आपके पास window की CD या Bootable पेन ड्राइव होना चाहिए CD से विंडो डालने के लिए विंडो की CD को CD ड्राइव में लगाए और कंप्यूटर को रीस्टार्ट करे जब कंप्यूटर स्टार्ट हो तब Del, और ESC, (एस्केप ) दोनों बटन को साथ साथ दबाते रहे ऐसा करने पर System BIOS की विंडो ओपन होगी

इस विंडो में दूसरा ऑप्शन Advanced Bios Features पर जाये और यहां पर First Boot Device में CD Drive Select करे और F-10 बटन दबाकर Save Settings करे ऐसा करने पर कंप्यूटर रीस्टार्ट होगा यहां आपको >Press any Key to Boot From CD ड्राइव लिखा दिखाई देगा अब आपको कीबोर्ड में कोई भी बटन दबाकर विंडो  इंस्टालेशन रन करना होगा
Windows Kaise Install Kare PC Main

Window Installation  स्टार्ट होने पर अब आपको C  पार्टीशन में विंडो इंस्टाल  करनी हे अगर आपको पहले से कंप्यूटर का डाटा फॉर्मेट या डिलीट नहीं करना तो C पार्टीशन के साथ कोई भी छेड़ छाड़ न करे और C सेलेक्ट करके विंडो इंसटाल प्रोसेस को जारी रखे,

                कंप्यूटर में विंडो इनस्टॉल कैसे करे

Window Bootable Pen Drive कैसे बनाये

पेन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए आपको REFUSE सॉफ्टवेयर की हेल्प लेनी होगी | इस लिंक से refuse apps डाउनलोड करले और कंप्यूटर में इनस्टॉल करले अब जिस पेन ड्राइव को विंडो बूटअबले बना ना हे उसे कंप्यूटर में लगाए अब Refuse  सॉफ्टवेयर ओपन करे आपको अपना पेन ड्राइव दिखाई देगा जहाँ  Not पेन ड्राइव 8 GB का या उससे ज्यादा होना चाहिए 

Window Bootable Pen Drive कैसे बनाये

यहां आपको बूट सेलेक्ट में अपनी विंडो की फाइल अपलोड करनी होगी जो आपको अपने कंप्यूटर में पहलेसे ही रखनी होगी फिर ready होने पर स्टार्ट पर क्लिक करके आप आसानी से अपना बूटअबले विंडो 7 ,विंडो 8 या 10 ,इनस्टॉल कर सकते हे |